Priyanka06

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -12-Aug-2022 इलाहाबाद संधि

रचयिता-प्रियंका भूतड़ा
शीर्षक-अंग्रेजों ने किया आगमन
विषय-इलाहाबाद संधि

मुगल बादशाह को किया परास्त,
अंग्रेजों ने भारत में किया आगमन,
द्वितीय मुगल बादशाह शाह आलम,
प्रथम संधि हुई संग इलाहाबाद।

क्लाइव को बनाया भारत का गवर्नर,
दो चरणों में हुई संधि संपन्न,
इलाहाबाद की हुई प्रथम संधि,
12 अगस्त 1765 के मध्य हुई।

प्रथम संधि में रखी निम्न शर्त,
₹26 लाख वार्षिक देना किया स्वीकार,
इसके बदले दे दिया बिहार उड़ीसा बंगाल,
कर दिया भारत को कंगाल,
इनकी दीवानी सौप दी अंग्रेजी कंपनी के साथ।

कंपनी ने फिर किया वार,
नवाब शुजाउद्दौला से छीन लिया अधिकार,
कड़ा और इलाहाबाद कर लिए अपने पास,
मुगल बादशाहा शाह आलम द्वितीय,
सौंप दिया इनको गद्दी का भार।

बादशाह आलम द्वितीय को सौंपी,
बागडोर नवाब नज्मुद्दौला   के हाथ,
स्वीकार किया उसे बंगाल का नवाब,
छीन लिए कंपनी ने नज्मुदौला से अधिकार,
नज्मुद्दौला नाम मात्र का रह गया नवाब।

इलाहाबाद की दूसरी संधि,
16 अगस्त 1765 ई. के मध्य हुई,
द्वितीय संधि हुई रॉबर्ट क्लाइव और अवध के मध्य हुई संपन्न,
अवध की सुरक्षा हेतु लिया विचार,
नवाब के खर्चे पर अवध पर एक अंग्रेजी सेना हुई तैनात।

नवाब द्वारा कंपनी को 50 लाख रुपए का दिया हर्जाना,
कंपनी को अवध में कर व्यापार करने की छूट करें प्रदान,
इलाहाबाद और कड़ा को रखा अपने पास,
सब क्षेत्र लौटा दिये नवाब को वापस,
इस तरह ब्रिटिश कंपनी ने चली अपनी चाल।

बनारस और गाजीपुर का क्षेत्र,
अंग्रेजों ने किया उसका संरक्षण,
जागीरदार बलवंत सिंह को दिया अधिकार,
लेकिन अवध की राजा के अधीन था इसका अधिकार,
इस तरह दूसरी संधि हुई समाप्त।




   13
6 Comments

shweta soni

13-Aug-2022 07:11 PM

Nice 👍

Reply

Seema Priyadarshini sahay

13-Aug-2022 04:06 PM

बेहतरीन रचना

Reply

अद्भुत

Reply